Ambe Charan Kamal Hain Tere

अम्बे, चरण कमल हैं तेरे

अम्बे, चरण कमल हैं तेरे

हम भँवरे हैं जनम-जनम के
हम भँवरे हैं जनम-जनम के
निस-दिन देते पहरे

अम्बे, चरण कमल हैं तेरे
(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)
(अम्बे, चरण कमल हैं तेर)

तू धरती जग पालन करती
अंबर का आधार है तू

सब सुख झूठे, सब दुख झूठे
इस जीवन कर सार है तू

तू सत्यम्, तू शिवम्, सुन्दरम्
तू सत्यम्, तू शिवम्, सुन्दरम्
हम सब चपलज तेरे

(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)
(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)
हम भँवरे हैं जनम-जनम के
हम भँवरे हैं जनम-जनम के
निस-दिन देते पहरे

अम्बे, चरण कमल हैं तेरे
(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)

ओस में आँसू, फूल में श्रद्धा
अंतर मन लेकर उजियारे

तेरे मंदिर में नत मस्तक
नभ के सूरज, चाँद, सितारे

हमने तेरी मुस्कानों में
हमने तेरी मुस्कानों में
देखे मधुर सवेरे

(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)
(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)
हम भँवरे हैं जनम-जनम के
हम भँवरे हैं जनम-जनम के
निस-दिन देते पहरे

अम्बे, चरण कमल हैं तेरे
(अम्बे, चरण कमल हैं तेरे)

जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ

जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ

जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ

जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ, जय-जय माँ



Credits
Writer(s): Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link