Chandaa Ki Chhaanv Me, O Koi Gaa Rahaa, From ''Parchhaiyan

चंदा की छाँव में, ठंडी-ठंडी हवाओं में
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा
चंदा की छाँव में, ठंडी-ठंडी हवाओं में
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा

भँवरों का बोलना, फूलों का डोलना
हो-हो-हो, फूलों का डोलना
भँवरों का बोलना, फूलों का डोलना
हो-हो-हो, फूलों का डोलना

आज मुझे भा रहा
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा
चंदा की छाँव में, ठंडी-ठंडी हवाओं में
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा

दिल और जिगर के बीच हो
मेरी आँख और नज़र के बीच हो
दिल और जिगर के बीच हो
मेरी आँख और नज़र के बीच हो

है कोई समा रहा
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा
चंदा की छाँव में, ठंडी-ठंडी हवाओं में
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा

छुप-छुप के मेरे पास हो
एक प्रेम की ले के आस हो
छुप-छुप के मेरे पास हो
एक प्रेम की ले के आस हो

वो कोई आ रहा
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा
चंदा की छाँव में, ठंडी-ठंडी हवाओं में
ओ, कोई गा रहा, ओ-ओ-ओ, कोई गा रहा



Credits
Writer(s): Chitalkar Ramchandra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link