Chandni Raate Pyar Ki Baate, From ''Jaal''

ये रात, ये चाँदनी फिर कहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ

चाँदनी रातें, प्यार की बातें
खो गईं जाने कहाँ
चाँदनी रातें, प्यार की बातें
खो गईं जाने कहाँ

ये रात, ये चाँदनी फिर कहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ

आती है सदा तेरी टूटे हुए तारों से
आहट तेरी सुनती हूँ ख़ामोश नज़ारों से
भीनी हवा, उड़ती घटा कहती है तेरी कहानी
तेरे लिए बेचैन है शोलों में लिपटी जवानी

सीने में बल खा रहा है धुआँ
सुन जा दिल की दास्ताँ
ये रात, ये चाँदनी फिर कहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ

चाँदनी रातें, प्यार की बातें
खो गईं जाने कहाँ

लहरों के लबों पर हैं खोए हुए अफ़साने
गुलज़ार उम्मीदों के सब हो गए वीराने
तेरा पता पाऊँ कहाँ? सूने हैं सारे ठिकाने
जाने कहाँ गुम हो गए, जाने वो अगले ज़माने

बर्बाद है आरज़ू का जहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ
सुन जा दिल की दास्ताँ



Credits
Writer(s): Sachin Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link