Jeevan Ke Safar Mein Rahi, From «Munimji»

जीवन के सफ़र में राही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादें, तन्हाई में तड़पाने को

जीवन के सफ़र में राही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादें, तन्हाई में तड़पाने को

ये रूप की दौलत वाले कब सुनते है दिल के नाले

ये रूप की दौलत वाले कब सुनते है दिल के नाले
तक़दीर ना बस में डाले नाके किसी दीवाने को

जीवन के सफ़र मे रही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादें, तन्हाई में तड़पाने को

जो इनकी नज़र से खेले दुख पाए मुसीबत झेले

जो इनकी नज़र से खेले दुख पाए मुसीबत झेले
फिरते है ये सब अलबेले, दिल लेके मुकर जाने को

जीवन के सफ़र में राही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादें, तन्हाई में तड़पाने को

दिल लेके दगा देते है, इक रोग लगा देते है

दिल लेके दगा देते है, इक रोग लगा देते है
हंस-हंस के जला देते है, ये हुस्न के परवाने को

जीवन के सफ़र में राही मिलते है बिछड़ जाने को
और दे जाते है यादें, तन्हाई में तड़पाने को



Credits
Writer(s): S.d. Burman, N/a Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link