Ham Matvale Naujavan, Manzilon Ke Ujale, From «Shararat»

हम मतवाले नौजवाँ, मंज़िलों के उजाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले
हम मतवाले नौजवाँ, मंज़िलों के उजाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले

करें भलाई हम, बुरे बनें हर दम
इस जहाँ की रीत निराली
प्यार को समझे, हाय-रे-हाय, सितम

हम मतवाले नौजवाँ...

हम धूल में लिपटे सितारे
हम ज़र्रे नहीं हैं, अंगारे
नादाँ है जवाँ, समझेगा कहाँ
—जवाँ, इशारे...

जब-जब झूम के निकलें हम
जान के पड़ जाएँ लाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले
हम मतवाले नौजवाँ...

हम रोते दिलों को हँसा दें
दुख-दर्द की आग बुझा दें
—नज़र, बेताब जिगर
हम सबको गले से लगा लें

हम मनमौजी शहज़ादे, दुखियों के रखवाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले
हम मतवाले नौजवाँ...

आदत के बड़े मस्ताने
और प्यार के हम हैं दीवाने
बढ़ते ही चलें, पीछे ना हटें
आज़ादी के हम परवाने

दुनिया बदलने आए हम, तूफ़ानों के पाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले

करें भलाई हम, बुरे बनें हर दम
इस जहाँ की रीत निराली
प्यार को समझे, हाय-रे-हाय, सितम

हम मतवाले नौजवाँ, मंज़िलों के उजाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले

आदत के बड़े मस्ताने
और प्यार के हम हैं दीवाने
बढ़ते ही चलें, पीछे ना हटें
आज़ादी के हम परवाने

दुनिया बदलने आए हम, तूफ़ानों के पाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले

करें भलाई हम, बुरे बनें हर दम
इस जहाँ की रीत निराली, प्यार को समझे
हाय-रे-हाय, सितम

हम मतवाले नौजवाँ, मंज़िलों के उजाले
लोग करें बदनामी, कैसे ये दुनिया वाले



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri, Shankar Jaikishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link