Shammaa Jalati Hai Jale, From «Paying Guest»

Yeah

शम्मा जलती है जले
शम्मा जलती है जले, रात ढलती है ढले
छोड़ के ऐसे महफ़िल हम नहीं जाने वाले

हाय, हाय, हाय, ये निगाहें
हाय, हाय, हाय, ये निगाहें
कर दें शराबी जिसे चाहें, जिसे चाहें
मैं तो, मैं तो भूल गया राहें

रात हसीं है, जवाँ हैं नज़ारे
झूम चले हम दिल के सहारे

रात हसीं है, जवाँ हैं नज़ारे
झूम चले हम दिल के सहारे
आज कोई हम को ना पुकारे
Aye, aye, aye

रोकती हैं मेरी राहें
मय की बोतल जैसी बाँहें, हाय

हाय, ये निगाहें
हाय, हाय, हाय, ये निगाहें
कर दें शराबी जिसे चाहें, जिसे चाहें
मैं तो, मैं तो भूल गया राहें

यूँ जो समाँ बहका-बहका हो
हम भी ज़रा बहकें तो मज़ा हो

यूँ जो समाँ बहका-बहका हो
हम भी ज़रा बहकें तो मज़ा हो
आँख पिए और दिल को नशा हो
ओहो, ओहो, ओहो

ये इशारे, ये अदाएँ
मय की बोतल जैसी बाँहें, हाय

हाय, ये निगाहें
हाय, हाय, हाय, ये निगाहें
कर दें शराबी जिसे चाहें, जिसे चाहें
मैं तो, मैं तो भूल गया राहें

हाय, हाय
हाय, हाय

याद नहीं...
याद नहीं, मेरा प्यार यहीं है
या मेरी मंज़िल और कहीं है

याद नहीं, मेरा प्यार यहीं है
या मेरी मंज़िल और कहीं है
देखो, मुझे कुछ होश नहीं है
एहे, ओहो, हा-हा

तौबा-तौबा, ये निगाहें
मय की बोतल जैसी बाँहें, हाय

हाय, ये निगाहें
हाय, हाय, हाय, ये निगाहें
कर दें शराबी जिसे चाहें, जिसे चाहें
मैं तो, मैं तो भूल गया राहें



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Sachin Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link