Hamein De Ke Aawaz Maa Bula Lo

जय माँ, जय माँ, जय माँ
जय माँ, जय माँ, जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ
जय-जय माँ, जय-जय माँ

हमें दे के आवाज़, माँ, बुला लो
ज्योता वाली मैया, पास बिठा लो
(हमें दे के आवाज़, माँ, बुला लो)
(ज्योता वाली मैया, पास बिठा लो)
लाल चुनरी से अब तो छुपा लो

कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ
कि बच्चे तेरे द्वार आ गए
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए)

हो, ऊँचे-नीचे रास्तों से कठिन चढ़ाइयाँ चढ़
मुश्किलों से पहुँचे तेरे लाडले, माँ
(ऊँचे-नीचे रास्तों से कठिन चढ़ाइयाँ चढ़)
(मुश्किलों से पहुँचे तेरे लाडले)

थक के हैं चूर हुए, छाले पड़े पाँव में
टूटें नहीं फिर भी ये हौसले
(टूटें नहीं फिर भी ये हौसले)

निगाह दया की ज़रा अब, माँ, कर दो
पीड़ा जनम-जनम की, माँ, हर दो
झोली ममता के रत्नों से भर दो

कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ
कि बच्चे तेरे द्वार आ गए
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए)

(जय माँ, जय माँ, जय माँ)
(जय माँ, जय माँ, जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

महारानी, अपने तो भक्तों पे तूने सदा
तीनों लोक किए क़ुर्बान हैं, माँ
(महारानी, अपने तो भक्तों पे तूने सदा)
(तीनों लोक किए क़ुर्बान हैं)

मेहरों के खज़ाने खोल, हमें भी निहाल कर
हम भी तुम्हारी संतान हैं
(हाँ, हम भी तुम्हारी संतान हैं)

तेरी युगों से, माँ, जलती है ज्योति
द्वारे बरखा मुरादों की है होती
दे दो हमें भी तो ख़ुशियों के मोती

कि बच्चे तेरे द्वार आ गए माँ
कि बच्चे तेरे द्वार आ गए
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए)

बड़े-बड़े पापियों का किया है उद्धार तूने
बख़्श दिए लाखों गुनहगार हैं, माँ
(बड़े-बड़े पापियों का किया है उद्धार तूने)
(बख़्श दिए लाखों गुनहगार हैं)

निर्दोष, न्यारी तेरी करुणा के धन के
हम भी, भवानी, तलबगार हैं
(हम भी, भवानी, तलबगार हैं)

मैले चोलें ये हमारे अब धोना
बहुत ज़िंदगी ने रो लिया रोना
जुदा हमसे कभी तुम ना होना

कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ
कि बच्चे तेरे द्वार आ गए
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए, माँ)
(कि बच्चे तेरे द्वार आ गए)



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Surinder Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link