Meri Maa Ambe

હે, જી રે, હે, જી રે

हाथ में सोने की छड़ियाँ लेकर माँ गरबे में आई
भक्तों के संग रास रचाने शेरा वाली आई
(रे भक्तों, शेरा वाली आई, रे भक्तों, शेरा वाली आई)

ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे
के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे)

सोने के छत्रों वाली, नौलखे हारों वाली
(सोने के छत्रों वाली, नौलखे हारों वाली)
माथे पे बिंदिया चमके, पाँव में झाँझर छनके
(छनके, छनके, छनके, जय हो!)

ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे
के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे)

(जय-जय माँ)
(जय-जय माँ)
(जय-जय माँ)
(जय-जय माँ)

गरबे में रास रचाए मेरी अम्बे
(गरबे में रास रचाए मेरी अम्बे)
सब भक्तों तो भाए मेरी अम्बे
(सब भक्तों तो भाए मेरी अम्बे)

भक्तों को नाच नचाए मेरी अम्बे
હે, જી રે, હે, જી રે

नवरात्रों में सब भक्तों ने मिलकर जोत जगाई
जोत से जोत जगा के भक्तों ने प्रेम की गंगा बहाई
(रे भक्तों, प्रेम की गंगा बहाई, रे भक्तों, प्रेम की गंगा बहाई)

ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे
के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे)

गरबे में आई भक्तों की टोलियाँ
(गरबे में आई भक्तों की टोलियाँ)
हो,भाँत-भाँत की उनकी है बोलियाँ
(भाँत-भाँत की उनकी है बोलियाँ)

माँ के तार भर लो झोलियाँ
હે, જી રે, હે, જી રે

कोई पंजाबी, कोई गुजराती, सिंधी, मराठी, बंगाली
सब भक्तों को प्यार लुटाने आई है शेरा वाली
(रे भक्तों, आई है शेरा वाली, रे भक्तों, आई है शेरा वाली)

हाँ, ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे
के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे)

(जय-जय माँ)
(जय-जय माँ)
(जय-जय माँ)
(जय-जय माँ)

लाल-लाल चोला माँ के अंग विराजे
(लाल-लाल चोला माँ के अंग विराजे)
त्रिशूल, गदा, चक्र हाथों में साजे
(त्रिशूल, गदा, चक्र हाथों में साजे)

पीले शेर पै बैठी सोहे
હે, જી રે, હે, જી રે

रंग-बिरंगी पोशाकें पहन कर सब नर-नारी आई
माँ छवि को देख के सब ने जय जयकार बुलाई
(माँ की जय जयकार बुलाई, रे भक्तों, जय जयकार)

ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे
के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे)

सोने के छत्रों वाली, नौलखे हारों वाली
(सोने के छत्रों वाली, नौलखे हारों वाली)
माथे पे बिंदिया चमके, पाँव में झाँझर छनके
(छनके, छनके, छनके, जय हो!)

जय शेरा वाली ਦਾ
(बोल साचे दरबार की; जय!)

(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे)
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे) जगदम्बे
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे) माँ

(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे) जगदम्बे
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे) जगदम्बे माँ
(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे) जगदम्बे

(ओढ़नी ओढ़े मेरी जगदम्बे)
(के चूनर ओढ़े मेरी माँ अम्बे) ओ, जगदम्बे



Credits
Writer(s): Surinder Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link