Katyayani Maa Ne Bulaya Hai

दुर्गती नाशिनी, दुर्गे जय-जय
काल विनाशिनी, काली जय-जय
उमा, रमा, ब्रह्माणी जय-जय
आ, राधा, रुक्मिणी, सीता जय-जय

(माँ के ਭਕਤਾਂ दिल से कह)
(कात्यायिनी माँ की सदा ही जय)
(माँ के ਭਕਤਾਂ दिल से कह)
(कात्यायिनी माँ की सदा ही जय)

ओ, स्वर्ग से सुंदर भक्तों ने दरबार सजाया

चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है
(चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है)

स्वर्ग से सुंदर भक्तों ने दरबार सजाया

चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है
(चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है)

चलो Chhatarpur
(चलो रे भाई) चलो Chhatarpur
चलो Chhatarpur
(चलो रे भाई) चलो Chhatarpur

(जय हो!)
(जय हो!)

ख़ुश-क़िस्मत हैं जिन्हें बुलावा माँ का जाता
माँ की कृपा बिना ना कोई इस दर आता
लाखों दीवाने आते हैं यहाँ पूर्णमासी को
खुशियाँ देकर हर लेती माँ सबकी उदासी को

(मन की उदासी को, रे ਭਕਤਾਂ, मन की उदासी को)
(मन की उदासी को, रे ਭਕਤਾਂ, मन की उदासी को)

इसने करोड़ों ही रंकों को राजा बनाया है

चलो Chhatarpur... (जय हो!)
अरे, चलो Chhatarpur... (जय हो!)
चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है
चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है

चलो Chhatarpur
(चलो रे भाई) चलो Chhatarpur
चलो Chhatarpur
(चलो रे भाई) चलो Chhatarpur

नागपाल बाबा जी की भक्ति की यहाँ पे ज्योति है
जिसकी लौ से कंकर भी बन जाता मोती है
दुख के काँटों को ये सुख के फूल बनाती है
मिट्टी को सोना करने वाली माँ वर देती है

(माँ वर दाती है, रे ਭਕਤਾਂ, माँ वर दाती है)
(माँ वर दाती है, रे ਭਕਤਾਂ, माँ वर दाती है)

सबके जीवन की बगिया को इसने खिलाया है

चलो Chhatarpur... (जय हो!)
अरे, चलो Chhatarpur... (जय हो!)
चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है
(चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है)

चलो Chhatarpur
(चलो रे भाई) चलो Chhatarpur
चलो Chhatarpur
(चलो रे भाई) चलो Chhatarpur

सच्चे दिल से यहाँ पे करते जो फ़रियादें हैं
माँ के शाही ख़ज़ानों से वो पाते मुरादें हैं
आस के जुगनू को यहाँ सूरज बनते देखा है
यहाँ पे माथा टेक बदलती भाग्य की रेखा है

(भाग्य की रेखा है, रे ਭਕਤਾਂ, भाग्य की रेखा है)
(भाग्य की रेखा है, रे ਭਕਤਾਂ, भाग्य की रेखा है)

बहुत ही निर्दोष मात की शीतल छाया है

चलो Chhatarpur... (जय हो!)
चलो Chhatarpur... (जय हो!)
चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है
(चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है)

(चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है) चलो Chhatarpur
(चलो Chhatarpur, कात्यायिनी माँ ने बुलाया है) माँ ने बुलाया है



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Surinder Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link