Reshmi Zulfen Aankh Sharaabi

हाँ
रेशमी ज़ुल्फ़ें
आँख शराबी
होंठ शरबती
रात गुलाबी

रेशमी ज़ुल्फ़ें, आँख शराबी
होंठ शरबती, रात गुलाबी

थोड़ा सा मौसम भी हैं दीवाना, हुस्न है क़ातिल मेरा
बन जाए ना कोई फ़साना, दिल को बचाना ज़रा

Hey, रेशमी ज़ुल्फ़ें, आँख शराबी
होंठ शरबती, रात गुलाबी

थोड़ा सा मौसम भी हैं दीवाना, हुस्न है क़ातिल मेरा
बन जाए ना कोई फ़साना, दिल को बचाना ज़रा

रेशमी ज़ुल्फ़ें, आँख शराबी
होंठ शरबती, रात गुलाबी

कौन आ गया महफ़िल में दिल धड़का है?
शोला सा इस दिल में आग का भड़का हैं

एक हसीना, इतने दीवाने
अब क्या होगा कोई ना जाने

देखो ना हरसू धुआँ-धुआँ है, आग लगी है कहाँ?
नज़र से मिली नज़र तो गिरने लगी बिजलियाँ

रेशमी ज़ुल्फ़ें, आँख शराबी
होंठ शरबती, रात गुलाबी

शर्म का शीशा टूट के चकनाचूर है
तू ऐसे में, कैसे हम से दूर है?

बाहों में ले-ले, पास तो आजा
प्यार पीला दे, प्यास बुझा जा

आजा के मैं हूँ तेरी कहानी, तू है फ़साना मेरा
आ मिलके हम एक हो ले, क्या है इरादा तेरा?

रेशमी ज़ुल्फ़ें, आँख शराबी
होंठ शरबती, रात गुलाबी

थोड़ा सा मौसम भी हैं दीवाना, हुस्न है क़ातिल मेरा
बन जाए ना कोई फ़साना, दिल को बचाना ज़रा

Hey, रेशमी ज़ुल्फ़ें, आँख शराबी
होंठ शरबती, रात गुलाबी



Credits
Writer(s): Shravan Rathod, Nadeem Saifi, Pandit Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link