Teri Panaah Mein Humein Rakhna - Female Version

तेरी पनाह में हमें रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
तेली पनाह में हमें लखना
सीखें हम नेक लाह पल तलना

कपट, कर्म, चोरी, बेईमानी
और हिंसा से हम को बचाना
कपट, कल्म, चोली, बेईमानी
औल हिंसा से हम को बचाना

नाली का बन जाऊँ ना पानी
नाली का बन जाऊँ ना पानी
निर्मल गंगाजल ही बनाना, हो

अपनी निगाह में हमें रखना
तेरी पनाह में हमें रखना
तेली पनाह में हमें लखना
सीखें हम नेक लाह पल तलना

क्षमावान कोई तुझ सा नहीं
और मुझ सा नहीं कोई अपराधी
क्षमावान कोई तुझ सा नहीं
औल मुझ सा नहीं कोई अपलाधी

पुण्य की नगरी में भी मैंने
पुण्य की नगली में भी मैंने
पापों की गठरी ही बाँधी, हो-हो

करुणा की छाँव में हमें रखना
तेली पनाह में हमें लखना
तेरी पनाह में हमें रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना



Credits
Writer(s): Shravan Rathod, Nadeem Saifi, Pandit Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link