Thoda Matke Se Paani Zara De

थोड़ा मटके से पानी ज़रा दे गोरिए
थोड़ा मटके से पानी ज़रा दे गोरिए
मैं तो कब से हूँ प्यासा खड़ा, दे गोरिए
थोड़ा मटके से पानी ज़रा दे गोरिए

जा-जा मटकी ना छूना जवान छोरे
जा-जा मटकी ना छूना जवान छोरे
पानी पीने के बहाने डालेगा डोरे
जा-जा मटकी ना छूना जवान छोरे
थोड़ा मटके से पानी ज़रा...

गहरे-गहरे कुएँ का ठंडा-ठंडा पानी
हाँ, गहरे-गहरे कुएँ का ठंडा-ठंडा पानी
थोड़ा सा पीला दे तेरी होगी मेहरबानी

तू है हरजाई, तेरी झूठी है कहानी
तू है हरजाई, तेरी झूठी है कहानी
चोर, लफंगे तुझे कौन दे जवानी
...कौन दे जवानी

कोई रस्ता हमें भी दिखा दे गोरिए
कोई रस्ता हमें भी दिखा दे गोरिए
मैं तो कब से हूँ प्यासा खड़ा, दे गोरिए
थोड़ा मटके से पानी ज़रा...

यूँ ही चला जाऊँगा, बहुत पछताएगी
यूँ ही चला जाऊँगा, बहुत पछताएगी
ऐसा दिलवाला कहीं ढूँढ़े से ना पाएगी

जाएगा तू कैसे, मैं जाने नहीं दूँगी
जाएगा तू कैसे, मैं जाने नहीं दूँगी
प्यार से रोकूँगी, नज़र से पिलाऊँगी
...नज़र से पिलाऊँगी

ला पीला दे, पीला दे, पीला दे गोरिए
ला पीला दे, पीला दे, पीला दे गोरिए
पूरी मटकी का पानी पीला दूँ छोरे
पूरी मटकी का पानी पीला दूँ छोरे



Credits
Writer(s): Shravan Rathod, Nadeem Saifi, Pandit Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link