Kisi Ki Galli Mein

किसी की गली में दबे पाँव जाना

किसी की गली में दबे पाँव जाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
अँधेरे में ज़ुल्फ़ों को चुनरी बनाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
अँधेरे में ज़ुल्फ़ों को चुनरी बनाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
किसी की गली में दबे पाँव जाना

मैं भुला नहीं हूँ, भुला नहीं हूँ, भुला नहीं हूँ
मैं भुला नहीं हूँ जवानी की आहट
तेरी शोख़ आँखों की हर मुस्कुराहट

मेरा हाथ थामे लबों को दबाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
मेरा हाथ थामे लबों को दबाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
किसी की गली में दबे पाँव जाना

मैं भुला नहीं हूँ, भुला नहीं हूँ, भुला नहीं हूँ
मैं भुला नहीं हूँ मोहब्बत की क़समें
ना दिल तेरे बस में, ना दिल मेरे बस में

मेरा आगे बढ़ना, तेरा हिचकिचाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
मेरा आगे बढ़ना, तेरा हिचकिचाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
किसी की गली में दबे पाँव जाना

फिर एक दिन तुझी को, एक दिन तुझी को, एक दिन तुझी को
फिर एक दिन तुझी को बदलते भी देखा
मोहब्बत के सूरज को ढलते भी देखा

किसी एक बहाने मुझे छोड़ जाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
किसी एक बहाने मुझे छोड़ जाना
सिखाया किसी ने या ख़ुद तुमने सीखा?
किसी की गली में दबे पाँव जाना



Credits
Writer(s): Pandit K. Razdan, Jeetu Jeetu, Tapan Tapan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link