Mera Jeevan Kora Kagaz

मेरा जीवन कोरा काग़ज़, कोरा ही रह गया
मेरा जीवन कोरा काग़ज़, कोरा ही रह गया
जो लिखा था...
जो लिखा था, आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन...
मेरा जीवन कोरा काग़ज़, कोरा ही रह गया

इक हवा का झोंका आया
हो, इक हवा का झोंका आया
टूटा डाली से फूल, टूटा डाली से फूल
ना पवन की, ना चमन की
किसकी है ये भूल? किसकी है ये भूल?

खो गई...
खो गई खुशबू हवा में, कुछ ना रह गया
मेरा जीवन...
मेरा जीवन कोरा काग़ज़, कोरा ही रह गया

उड़ते पंछी का ठिकाना
हो, उड़ते पंछी का ठिकाना
मेरा ना कोई जहाँ, मेरा ना कोई जहाँ
ना डगर है, ना ख़बर है
जाना है मुझको कहाँ? जाना है मुझको कहाँ?

बन के सपना...
बन के सपना हमसफ़र का साथ रह गया
मेरा जीवन...
मेरा जीवन कोरा काग़ज़, कोरा ही रह गया
कोरा ही रह गया



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, M. G. Hashmat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link