Nadiya Se Dariya

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे, जीवन की हर शाम
नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे, जीवन की हर शाम

जो ना पिये वो क्या जाने, पीते है क्यों हम दीवाने यार अहा
जब से हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार अहा
जो ना पिये वो क्या जाने, पीते है क्यों हम दीवाने यार अहा
जब से हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार अहा

ओ हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
हो हो हो दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम
नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम.

मेरा क्या मैं ग़म का मारा, नशे में आलम है सारा यार अहा
किसी को दौलत का नशा, कहीं मुहब्बत का नशा यार अहा
ओ कहकर ऐ शराबी सब पुकारें अब मुझे
हो हो हो और कोई था ये तो नहीं था पहले मेरा नाम
नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे, जीवन की हर शाम
जाम में डूब गयी यारों मेरे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link