Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabhu

तुम करुणा के सागर हो, प्रभु
मेरी गागर भर दो
(तुम करुणा के सागर हो, प्रभु)
(मेरी गागर भर दो)

थके पाँव हैं, दूर गाँव है
अब तो कृपा कर दो

तुम करुणा के सागर हो, प्रभु
मेरी गागर भर दो
(तुम करुणा के सागर हो, प्रभु)
(मेरी गागर भर दो)

(हरे कृष्णा, हरे कृष्णा)
(कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
(हरे रामा, हरे रामा)
(रामा-रामा, हरे-हरे)

क्लेश-द्वेश से भरा ये मन है
मैला मेरा तन है
क्लेश-द्वेश से भरा ये मन है
मैला मेरा तन है

तुम कृपाला, दीन-दयाला
तुमसे ही जीवन है
इस तन-मन को उपवन करने का
वरदान अमर दो

तुम करुणा के सागर हो, प्रभु
मेरी गागर भर दो

थके पाँव हैं, दूर गाँव है
अब तो कृपा कर दो

(तुम करुणा के सागर हो, प्रभु)
(मेरी गागर भर दो)

(हरे कृष्णा, हरे कृष्णा)
(कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
(हरे रामा, हरे रामा)
(रामा-रामा, हरे-हरे)

याचक बन कर खड़ा हूँ द्वारे
दोनों हाथ मैं जोड़े
याचक बन कर खड़ा हूँ द्वारे
दोनों हाथ मैं जोड़े

परम पिता तुमको मैं जानूँ
पिता ना बालक छोड़े
दास नारायण करे अर्चना
मेरी पीड़ा हर लो

तुम करुणा के सागर हो, प्रभु
मेरी गागर भर दो

थके पाँव हैं, दूर गाँव है
अब तो कृपा कर दो

तुम करुणा के सागर हो, प्रभु
मेरी गागर भर दो

(हरे कृष्णा, हरे कृष्णा)
(कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
(हरे रामा, हरे रामा)
(रामा-रामा, हरे-हरे)

(हरे कृष्णा, हरे कृष्णा)
(कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
(हरे रामा, हरे रामा)
(रामा-रामा, हरे-हरे)

(हरे कृष्णा, हरे कृष्णा)
(कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
(हरे रामा, हरे रामा)
(रामा-रामा, हरे-हरे)



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman, Narayan Agarwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link