Tum Peer Haro Brij Ke Swami

तुम पीर हरो बृज के स्वामी

तुम पीर हरो बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी
बृज के स्वामी, बृज के स्वामी
बृज के स्वामी, बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी

चलते-चलते पग मेरे हारे, कारण कौन भुलाएँ

चलते-चलते पग मेरे हारे, कारण कौन भुलाएँ
सदा रही है आस तुम्हारी, मार्ग कौन बताएँ?
कभी गिरा ना भक्त वो तेरा...
कभी गिरा ना भक्त वो तेरा, तुमने बाह जो थामी

तुम पीर हरो बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी
बृज के स्वामी, बृज के स्वामी
बृज के स्वामी, बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी

चैन, रैन निस दिन खोवत है, नैनन आँसू आवे

चैन, रैन निस दिन खोवत है, नैनन आँसू आवे
क्षमा करो अपराध हमारा, बालक भटक ही जावे
दास नारायण मुख ना बोले...
दास नारायण मुख ना बोले, तुम तो अंतर्यामी

तुम पीर हरो बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी
बृज के स्वामी, बृज के स्वामी
बृज के स्वामी, बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी
तुम पीर हरो बृज के स्वामी



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman, Narayan Agarwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link