Maine Ye Socha Hai

मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?
मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?

चलो वादा ये कर लें, जानम
हों कभी ना दूर हम, हो-हो-हो
मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?

चलो वादा ये कर लें, जानम
हों कभी ना दूर हम, हो-हो-हो
मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?

मिल के आज हम ऐसे खो जाएँ प्यार में
हाँ, प्यार में
दिल की धड़कनें भी एक हो जाएँ प्यार में

चलो वादा ये कर लें, जानम
हों कभी ना दूर हम, हो-हो-हो
मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?

आओ, उड़ चलें, बन के पंछी हवाओं में
हवाओं में
नग़में प्यार के गूँजें अपनी सदाओं में

चलो वादा ये कर लें, जानम
हों कभी ना दूर हम, हो-हो-हो
मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?

चलो वादा ये कर लें, जानम
हों कभी ना दूर हम, हो-हो-हो
मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?

मैंने ये सोचा है अभी-अभी
छुप-छुप के मिलना क्या कभी-कभी?



Credits
Writer(s): Lalitraj Pratapnarayan Lalit, Naqsh Layalpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link