Seemayen Bulaye Tujhe

सीमाए बुलाये तुझे चल राही.
सीमाए पुकारे सिपाही
सीमाए बुलाये तुझे चल राही
सीमाए पुकारे सिपाही
सीमाए बुलाये तुझे चल राही
सीमाए पुकारे सिपाही
सुनो जाने वाले
सुनो जाने वाले लौट के आना.
कोई राह देखे भूल न जाना
तुम बिन पल पल रहूंगी मै बेकल बनके बिरहन
संग है तुम्हारे मेरे देश के सिपाही मेरा मन
मेरा मन मेरा मन
सीमाए बुलाये तुझे चल राही सीमाए पुकारे सिपाही.
सुनो जाने वाले
तुम और मै जो संग ना होगे तो होली मे भी रंग ना होगे.
बर्फ से ठंडी कोयले से काली तुम बिन होगी हर दीवाली
हो सीखेगे बादल आंसू बहाना
आग लगाने को जान जलाने को होगा सावन
सावन की इस अग्नि का होगा इंधन
मेरा मन मेरा मन
सीमाए बुलाये तुझे चल राही सीमाए पुकारे सिपाही.
सुनो जाने वाले
घर के ये कमरे आंगन द्वारे राह ताकेंगे ये भी तो सारे.
खाली रहेगी कुर्सी तुम्हारी प्यासी रहेगी फूलो की क्यारी
हो तरसेगा तुमको सारा घराना
बांहो को पसारे सुनो तुम्ही को पुकारे इस घर का आंगन
जाओ तुम चाहे कही साथ है मेरी धड़कन
मेरा मन मेरा मन
सीमाए बुलाये तुझे चल राही सीमाए पुकारे सिपाही.
सुनो जाने वाले लौट के आना कोई राह देखे भूल न जाना
तुम बिन पल पल रहूंगी मै बेकल बनके बिरहन
संग है तुम्हारे मेरे देश के सिपाही मेरा मन
मेरा मन मेरा मन
सीमाए बुलाये तुझे चल राही सीमाए पुकारे सिपाही...



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link