Do Dilon Ki Dasta

दो दिलों की दास्ताँ में...
दो दिलों की दास्ताँ में इश्क़ तो शुरुआत है
दो दिलों की दास्ताँ में इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँ या, है तिलिस्म या जुनूँ या
ख़्वाबों की बारात है, ख़्वाबों की बारात है

दो दिलों की दास्ताँ में इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँ या, है तिलिस्म या जुनूँ या
ख़्वाबों की बारात है, ख़्वाबों की बारात है

पत्थरों में हैं छुपी अपनी सी कहानियाँ
अपनी सी कहानियाँ
हो, लम्हा ये जादू-भरा सदियों की सौग़ात है
सदियों की सौग़ात है

बेहिचक तू माँग ले...
बेहिचक तू माँग ले जो आज तेरे मन में है
इस जनम की बात क्या, १००-१०० जनम का साथ है
आप की हर एक अदा में है जहाँ-भर का नशा

अजनबी सहरा में जैसे...
अजनबी सहरा में जैसे ख़ुशियों की बरसात है
हाँ, दो दिलों की दास्ताँ में इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँ या, है तिलिस्म या जुनूँ या
ख़्वाबों की बारात है, ख़्वाबों की बारात है

अनकही बातों में ढूँढें ज़िंदगी के फ़ैसले
ज़िंदगी के फ़ैसले
हो, जितना भी हम-तुम मिलें, छोटी लगे मुलाक़ात है
छोटी लगे मुलाक़ात है

हमसफ़र, हमराह, हमदम...
हमसफ़र, हमराह, हमदम, हमनवा, हम, हमक़दम
दिन कहो तो दिन कहें, रात कहो तो रात है
नज़र-ए-इनायत हम करेंगे, वक़्त आने दीजिए

ढाई अक्षर प्रेम के...
ढाई अक्षर प्रेम के, मुख़्तसर सी बात है
दो दिलों की दास्ताँ में इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँ या, है तिलिस्म या जुनूँ या
ख़्वाबों की बारात है, ख़्वाबों की बारात है



Credits
Writer(s): Amit Khanna, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link