Log Zaher Bhi Pee Jaate Hai Pyar Mein

लोग ज़हर भी पी जाते हैं
प्यार में मर के जी जाते हैं

लोग ज़हर भी पी जाते हैं
प्यार में मर के जी जाते हैं
प्यार का वादा मैं भी निभाऊँगी
मिटना पड़ा तो मिट के दिखाऊँगी

आएगी, वो आएगी, दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी
आएगी, वो आएगी, दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

तोड़ के दीवारें, गली, चौबारे
देखेंगे सारे, बाँहों में आएगी
आएगी, वो आएगी, दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

आई, लो आई, हो, आई, मैं आई
तुमने पुकारा, मैं चली आई

आऊँगी, मैं आऊँगी, दौड़ी चली आऊँगी
सुन कर तेरी आवाज़ आऊँगी
आऊँगी, मैं आऊँगी, दौड़ी चली आऊँगी
सुन कर तेरी आवाज़ आऊँगी



Credits
Writer(s): Maya Govind, Raam Laxman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link