Ek Ladki Bholi Bhali Si - From "Chowkidar"

कहाँ चली हो ये शरमा के मुँह छुपाए हुए?
क़दम-क़दम पे क़यामत सी इक उठाए हुए

एक लड़की भोली-भाली सी
कि जिसका नाम है राधा
कि जिसका रूप है सादा
कुछ शरमा के कुछ घबरा के
कर गई प्यार का वादा

एक लड़की भोली-भाली सी
कि जिसका नाम है राधा
कि जिसका रूप है सादा
कुछ शरमा के, कुछ घबरा के
कर गई प्यार का वादा
एक लड़की भोली-भाली सी

शबनम जिसका मुखड़ा धोए, सूरज रंग निखारे
शबनम जिसका मुखड़ा धोए, सूरज रंग निखारे
मस्त पवन का चंचल झोंका जिसके बाल सँवारे

अखियाँ जिसकी बड़ी-बड़ी
जिसका बदन फूलों की लड़ी
आज वो कैसे दिल दे बैठी
सोच रही है खड़ी-खड़ी

एक लड़की भोली-भाली सी
कि जिसका नाम है राधा
कि जिसका रूप है सादा
कुछ शरमा के, कुछ घबरा के
कर गई प्यार का वादा
एक लड़की भोली-भाली सी

दो बोलों में सब कुछ कह गई, प्यार में बेबस होकर रह गई
दो बोलों में सब कुछ कह गई, प्यार में बेबस होकर रह गई
दिल की बात ज़ुबाँ पर लाई, ठोकर खाई और पछताई

निखरी-निखरी सूरत है
लड़की है या मूरत है?
यही तो है वो अलबेली
जिसकी हमें ज़रूरत है

एक लड़की भोली-भाली सी
कि जिसका नाम है राधा
कि जिसका रूप है सादा
कुछ शरमा के, कुछ घबरा के
कर गई प्यार का वादा

एक लड़की भोली-भाली सी
एक लड़की भोली-भाली सी
एक लड़की भोली-भाली सी



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link