Jis Gali Mein Tera Ghar - From "Kati Patang"

जिस गली में तेरा घर ना हो, बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जो डगर तेरे द्वारे पे जाती ना हो
उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो, बालमा

ज़िंदगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ़ मुस्कुराती ये कलियाँ सही

ज़िंदगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ़ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
खूबसूरत बहारों की गलियाँ सही

जिस चमन में तेरे पग में काँटे चुभे
जिस चमन में तेरे पग में काँटे चुभे
उस चमन से हमें फूल चुनना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो, बालमा

हाँ, ये रस्में, ये क़स्में, सभी तोड़ के
तू चली आ चूनर प्यार की ओढ़ के

हाँ, ये रस्में, ये क़स्में, सभी तोड़ के
तू चली आ चूनर प्यार की ओढ़ के
या चला जाऊँगा मैं ये दिल छोड़ के

जिस जगह याद तेरी सताने लगे
जिस जगह याद तेरी सताने लगे
उस जगह एक पल भी ठहरना नहीं

जिस गली में तेरा घर ना हो, बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जो डगर तेरे द्वारे पे जाती ना हो
उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो, बालमा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link