Bhool Ja Bhool Ja

भूल जा, भूल जा
भूल जा, भूल जा

जो चला गया उसे भूल जा
जो चला गया उसे भूल जा
वो ना सुन सकेगा तेरी सदा
जो चला गया उसे भूल जा
उसे भूल जा, उसे भूल जा

ये हया तो मौत की हैं डगर
कोई ख़ाक में, कोई ख़ाक पर

ये हया तो मौत की हैं डगर
कोई ख़ाक में, कोई ख़ाक पर
ये ही जान ले, वो कोई ना था
वो ग़ुबार था तेरा हमसफ़र

उसे दूर लेके गई हवा
जो चला गया उसे भूल जा
उसे भूल जा, उसे भूल जा

भूल जा, भूल जा
भूल जा, भूल जा

कोई इल्तिजा, कोई बंदगी
ना क़ज़ा से हाथ छुड़ा सकी

कोई इल्तिजा, कोई बंदगी
ना क़ज़ा से हाथ छुड़ा सकी
किए आदमी ने बड़े जतन
मगर उसके काम ना आ सकी

ना कोई दुआ, ना कोई दवा
जो चला गया उसे भूल जा
वो ना सुन सकेगा तेरी सदा
जो चला गया उसे भूल जा

है मुझे भी ग़म किसी यार का
के लूटा नगर मेरे यार का

है मुझे भी ग़म किसी यार का
के लूटा नगर मेरे यार का
हुआ दर-ब-दर मैं तो इस क़दर
ना खिज़ा का हूँ, ना बहार का

मुझे देख ले मुझे क्या मिला
जो चला गया उसे भूल जा
वो ना सुन सकेगा तेरी सदा
जो चला गया उसे भूल जा
उसे भूल जा, उसे भूल जा

भूल जा, भूल जा
भूल जा, भूल जा



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link