Mera Pyar Bhi Tu Hai

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में, जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में
मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में, जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में, नज़ारों में

तू ही तो मेरा नील गगन है
प्यार से रौशन आँख उठाए
और घटा के रूप में तू है
काँधे पे मेरे सर को झुकाए
मुझ पे लटें बिखराए

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में, जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में, नज़ारों में

मंज़िल मेरे दिल की वहीं है
साया जहाँ, दिलदार, है तेरा
पर्बत-पर्बत तेरी बाँहें
गुलशन-गुलशन प्यार है तेरा
महके है आँचल मेरा

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में, जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में, नज़ारों में

जागी नज़र का ख़्वाब है जैसे
देख मिलन का दिन ये सुहाना
आँख तो तेरे जल्वों में गुम है
देखूँ तुझे या देखूँ ज़माना?
बेख़ुद है दीवाना

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में, जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में, नज़ारों में



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link