Jhanan Jhanan Bichhua Baje

झनन-झनन बाजे, बाजे
झनन-झनन बाजे
बिछुआ बाजे, ननदी जागे
कैसे आऊँ मितवा मोरे?

झनन-झनन बाजे
बिछुआ बाजे, ननदी जागे
कैसे आऊँ मितवा मोरे?
झनन-झनन...

आई द्वार पे जब से ये रैन कजरारी
देखूँ प्यार के सपने मैं बिरहा की मारी
आई द्वार पे जब से ये रैन कजरारी
देखूँ प्यार के सपने मैं बिरहा की मारी
मोहे कोई ना देखेगा, छाई रहेगी अँधियारी

झनन-झनन बाजे
बिछुआ बाजे, ननदी जागे
कैसे आऊँ मितवा मोरे?
झनन-झनन...

झनन-झनन...
झनन-झनन बाजे, बाजे
झनन-झनन...

मैं तो लाज कि मारी कुछ बोलूँ ना किसी से
मेरा हाल कभी कोई पूछे मेरे जी से
मैं तो लाज कि मारी कुछ बोलूँ ना किसी से
मेरा हाल कभी कोई पूछे मेरे जी से
जाने काहे को रूठी है नींद हमारी ननदी से

झनन-झनन...

कैसे आज मनाऊँ मेरा मन नहीं माने?
कहे लाज-शरम के तू छोड़ दे बहाने
कैसे आज मनाऊँ मेरा मन नहीं माने?
कहे लाज-शरम के तू छोड़ दे बहाने

वो है तेरे, तू उन की है, बाक़ी सारा जग जाने
झनन-झनन बाजे
बिछुआ बाजे, ननदी जागे
कैसे आऊँ मितवा मोरे?

झनन-झन, झनन बाजे
झनन बाजे, झनन बाजे



Credits
Writer(s): Shailendra, Salil Chowdhari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link