Kisi Ne Jadoo Kiya

किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या?
मेरा मन मोह लिया मैं करूँ क्या?
किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या?
मेरा मन मोह लिया मैं करूँ क्या?
किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या?

कर के घायल वो मुझे बेख़बर है
मेरी आहें भी वहाँ बेअसर है
कर के घायल वो मुझे बेख़बर है
मेरी आहें भी वहाँ बेअसर है

ख़ूब है ये अदा मैं करूँ क्या?
किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या?
मेरा मन मोह लिया मैं करूँ क्या?
किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या?

रात मुश्किल से कटे, दिन है भारी
रात मुश्किल से कटे, दिन है भारी
सदा आँखों में रहे छब वो प्यारी
रात मुश्किल से कटे, दिन है भारी

जीना अब उन के बिना हुआ मुश्किल
जान है उन में बसी, उन ही का दिल
मुझे क्या हो चला, मैं करूँ क्या?
किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या?

प्यार छुपता नहीं, मैं क्या छुपाऊँ?
कहे तो चीर के दिल मैं दिखाऊँ
प्यार छुपता नहीं, मैं क्या छुपाऊँ?
कहे तो चीर के दिल मैं दिखाऊँ

हुक़्म दे के भला मैं करूँ क्या?
किसी ने...



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link