Dil Kaise Tod Dete Hain

इस सादगी पे कौन ना मर जाए, ऐ ख़ुदा
इस सादगी पे कौन ना मर जाए, ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं

ये और बात मिलने का वादा नहीं किया
ये और बात मिलने का वादा नहीं किया
वैसे तो उनके होंठों पर इनकार भी नहीं

दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ
दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ
पत्थर को उसने शीशे से टकरा दिया कि यूँ
दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ

पूछा कि चाँद दिन में निकलता है किस तरह?
पूछा कि चाँद दिन में निकलता है किस तरह?
पूछा कि चाँद दिन में निकलता है किस तरह?

आँचल को उसने चेहरे से सरका दिया कि यूँ
आँचल को उसने चेहरे से सरका दिया कि यूँ
पत्थर को उसने शीशे से टकरा दिया कि यूँ
दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ

पूछा, "घटाएँ धूप में छाती हैं किस तरह?"
पूछा, "घटाएँ धूप में छाती हैं किस तरह?"
पूछा, "घटाएँ धूप में छाती हैं किस तरह?"

उसने हवा में ज़ुल्फ़ों को लहरा दिया कि यूँ
उसने हवा में ज़ुल्फ़ों को लहरा दिया कि यूँ
पत्थर को उसने शीशे से टकरा दिया कि यूँ
दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ

पूछा कि मेरी प्यास का, राशिद, है क्या जवाब?
पूछा कि मेरी प्यास का, राशिद, है क्या जवाब?
पूछा कि मेरी प्यास का, राशिद, है क्या जवाब?

साक़ी ने मय को आँखों से छलका दिया कि यूँ
साक़ी ने मय को आँखों से छलका दिया कि यूँ
पत्थर को उसने शीशे से टकरा दिया कि यूँ
दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ

पत्थर को उसने शीशे से टकरा दिया कि यूँ
दिल कैसे तोड़ देते हैं? समझा दिया कि यूँ
समझा दिया कि यूँ, समझा दिया कि यूँ



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaz Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link