O Saathi Re - With Dialogue

वह गीत, वह गीत मेरे ज़हन के वादियों में आज भी गूंज रहा है
मैं उसे भूला नहीं
जब कभी भी उस खोए हुए हमदर्द की याद आती है
जब कभी भी जिंदगी से मायूस हो जाता हूं
वह गीत गुनगुना लिया करता हूं
आज वही गीत आपके सामने अगर आप इजाजत दे तो

ला ला ला ला
ला ला ला लला
लालला लालला लालला लालला
ला ला ला
हम्म हम्म

ओ साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना

ओ साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना

फूलों में कलियों में सपनों की गलियों में
फूलों में कलियों में सपनों की गलियों में
तेरे बिना कुछ कहीं ना
तेरे बिना भी क्या जीना

ओ साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना

हर धड़कन में प्यास है तेरी साँसों में तेरी खुशबू है
इस धरती से उस अम्बर तक मेरी नजर में तू ही तू है
प्यार ये टूटे ना
प्यार ये टूटे ना तू मुझसे रूठे ना साथ ये छूटे कभी ना
तेरे बिना भी क्या जीना

ओ साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना

तुझ बिन जोगन मेरी रातें तुझ बिन मेरे दिन बंजारे
मेरा जीवन जलती धूनी बुझे-बुझे मेरे सपने सारे
तेरे बिना मेरी
तेरे बिना मेरी मेरे बिना तेरी ये जिन्दगी जिन्दगी ना
तेरे बिना भी क्या जीना

ओ साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना



Credits
Writer(s): Bally Sagoo, Anandji Kalyanji, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link