Dhoom Mache Dhoom

(चाहे कोई रोके रे, साथी)
(चाहे कोई टोके रे, साथी)
(नवयुग आएगा, नवयुग आएगा)

कनी हुई बाँहों का रेला बढ़ता ही जाएगा
ख़ून माटी के भाव बिक नहीं पाएगा
(ख़ून माटी के भाव बिक नहीं पाएगा)

धूम मचे धूम आज की रैना
भोर हुए तक जागे जवानी
धूम मचे धूम आज की रैना
भोर हुए तक जागे जवानी

हो, सुबह तक हम कहें एक कहानी
झूमती धड़कनों की ज़ुबानी

(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम...)

जब तलक रात चले, प्यार की बात चले
तेरी-मेरी मेरी-तेरी पलकें ना झपके
रंग लहराते रहे, अंग थर्राते रहे
तपे-तपे चेहरों से शोले सी लपके

हो, तोहका तोहरी ही क़सम
तोड़ मत और जुलम
हमका देई दे अंगूठी निसानी
तोरी होगी बड़ी मेहरबानी

ए, क्या समझता है हमको रे, प्राणी?
हमरा काँटा तो माँगे ना पानी

धूम मचे धूम आज की रैना
भोर हुए तक जागे जवानी
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम...)

मस्ती कुछ और बढ़े, नशा कुछ और चढ़े
दुख वाला ध्यान कोई आज हमें आए ना
दुख जो आए तो क्या, ग़म सताए तो क्या
आदमी को चाहिए कि कभी घबराए ना

हो, टूटने वाला है दम, खाए जाता है ये ग़म
बने दुल्हन मेरी बिटिया रानी
उम्र घर में पड़े ना बितानी

ਹੇ, ਹਰ ਮੁਸਿਬਤ ਹੈ ਆਨੀ ਤੇ ਜਾਨੀ
ਹੈ ਤੇ ਅਪਨੇ ਗੁਰੁ ਜੀ ਦੀ ਵਾਣੀ

धूम मचे धूम आज की रैना
भोर हुए तक जागे जवानी
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम...)

पले ना सोग जहाँ, (सुखी हो लोग जहाँ)
हमको है, साथी, ऐसी दुनिया बसानी
सीनों में आग लिए, (होंठों पे राग लिए)
हमको अंधेरों में है शम्मे जलानी

हो, काले पत्थर की क़सम
जब तलक दम में है दम
हम ये देखेंगे रस्में पुरानी
कर ना पाएँ यहाँ हुक्म रानी

हे, आज से हमने है दिल में ठानी
लाएँगे एक नयी रुत सुहानी

धूम मचे धूम आज की रैना
भोर हुए तक जागे जवानी
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)

हो, सुबह तक हम कहें एक कहानी
झूमती धड़कनों की ज़ुबानी

(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम...)

(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)

(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)
(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)

(धूम मचे धूम आज की रैना)
(भोर हुए तक जागे जवानी)



Credits
Writer(s): Nagrath Rajesh Roshan, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link