Meri Dooron Se Aai Baraat

मेरी दूरों से आई बारात
(मैया मैं तो पौनी)
(मेरी दूरों से आई बारात)
(मैया मैं तो पौनी)

बलमा छैले-छबीला, मन को मोहे
जोड़ा रंग रंगीला, तन पे सोहे
बलमा छैले-छबीला, मन को मोहे

मैं तो वारी जाऊँ, बलिहारी जाऊँ
पड़ा पाँव ये किस का आँगन में
खिले फूल से मेरे तन-मन में

छूटा मायके की गलियों का साथ
मैया मैं तो पौनी
(मेरी दूरों से आई बारात)
(मैया मैं तो पौनी)

ले गए दिल को लूट के तेरे बोल रसीले
घायल कर गए, हाए
घायल कर गए जान को तेरे नैन कटीले
ले गऐ दिल को लूट के तेरे बोल रसीले

मैं तो वारी जाऊँ, बलिहारी जाऊँ
जब मुखड़ा देखूँ दर्पण में
तेरी सूरत उभरे नैनन में

भली लागे ना नइहर की बात
मैया मैं तो पौनी
(मेरी दूरों से आई बारात)
(मैया मैं तो पौनी)

वार दिया मैंने तुझ पर, दिल वार दिया
हार दिया मैंने सब कुछ, अरे, हार दिया
मार दिया तूने जुल्मी, हाए, मार दिया

मैं तो वारी जाऊँ, बलिहारी जाऊँ
तेरा नाम बसे मेरी धड़कन में
तेरा रूप हँसे मेरे सपनन में

लिया साजन ने हाथों में हाथ
मैया मैं तो पौनी

(मेरी दूरों से आई बारात)
(मैया मैं तो पौनी)
(मेरी दूरों से आई बारात)
(मैया मैं तो पौनी)



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Sahir Ludhianvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link