Balam Se Milan Hoga

बालम से मिलन होगा
शर्माने के दिन आए
मारेंगे नजर सैयाँ
मर जाने के दिन आए

बालम से मिलन होगा
शर्माने के दिन आए
मारेंगे नजर सैयाँ
मर जाने के दिन आए

बाबुल का मोरे आँगन बिसरा
छूटी रे मोरी सखियाँ
नीर बहाए घूँघट में
मोरी लाज की मारी अखियाँ
मोरी लाज की मारी अखियाँ

बचपन के वो दिन गुइयाँ
याद आने के दिन आए, हो
बालम से मिलन होगा
शर्माने के दिन आए

प्रिय संग मोरे नैन मिलेंगे
धड़क-से, मोरी छतिया
मन-ही-मन में डोल लूँगी
मैं तो प्रीत की सुनके बतियाँ
मैं तो प्रीत की सुनके बतियाँ

थामेंगे सजन बैयाँ
बलखाने के दिन आए, हो

बालम से मिलन होगा
शर्माने के दिन आए
मारेंगे नजर सैयाँ
मर जाने के दिन आए



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link