Bedardi Mera Saiyan

बेदर्दी मेरे सैयाँ शबनम हैं, कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयाँ शबनम हैं, कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले

मतलब के ये रसिया हैं, कोई इन्हें क्या समझे?
ये ख़ुद भी नहीं अपने, बस इनको ख़ुदा समझे
दम-भर में ये तोला है, दम-भर में ये माशा है
दम-भर में ये तोला है, दम-भर में ये माशा है
बनाते हैं तमाशाई और ख़ुद ही तमाशा हैं
और ख़ुद ही तमाशा है...

रह-रह के बदलते हैं दिन-रात नए चोले
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले

हर एक अदा मेरे बालम की निराली है
बातें हैं मोहब्बत की, दिल प्यार से ख़ाली है, हाए
आदत है बड़ी चंचल, सूरत है बड़ी सादा
आदत है बड़ी चंचल, सूरत है बड़ी सादा
आज इसको दिया धोखा, कल उससे किया वादा
कल उस से किया वादा...

हरजाई है हरजाई, इन से कोई क्या बोले?
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयाँ शबनम हैं, कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम, बाहर से बड़े भोले



Credits
Writer(s): Ravi, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link