Hum To Tere Aashiq Hain - From "Farz"

हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

आई हैं यूँ प्यार पे जवानियाँ
अरमाँ दिल में हैं, दिल मुश्किल में है, जान-ए-तमन्ना
तेरे इसी प्यार की कहानियाँ
हर महफ़िल में हैं, सबके दिल में हैं, जान-ए-तमन्ना

छेड़ते हैं सब मुझ को अपने-बेगाने
छेड़ते हैं सब मुझ को अपने-बेगाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

सोचो, मोहब्बत में कभी हाथ से
दामन छूटे तो? दो दिल रूठे तो? तो फिर क्या हो?
ऐसा ना हो काश कभी प्यार में
वादे टूटें तो? दो दिल रूठें तो? तो फिर क्या हो?

हम तो चले आए, सनम, तुझ को मनाने
हम तो चले आए, सनम, तुझ को मनाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

मस्त निगाहों से इस दिल को
मस्त बनाए जा और पिलाए जा प्यार के साग़र
दिल पे बड़े शौक़ से, सितमगर
ठेस लगाए जा, तीर चलाए जा, याद रहे, पर

तीर कभी बन जाते हैं ख़ुद निशाने
तीर कभी बन जाते हैं ख़ुद निशाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने

हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
चाहे तू माने, चाहे ना माने



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link