Yahi Wafaa Ka Sila Hai To

यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है...

किसे मजाल, कहे कोई मुझको दीवाना
किसे मजाल, कहे कोई मुझको दीवाना
किसे मजाल, कहे कोई मुझको दीवाना

अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है...

यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से
हो, यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से
यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से

सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है...

जो आने वाला है कल, उसको किसने देखा है
जो आने वाला है कल, उसको किसने देखा है
जो आने वाला है कल, उसको किसने देखा है

वो हमसे आज जुदा है को कोई बात नहीं
वो हमसे आज जुदा है को कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है...



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Hariharan Anantha Subramani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link