Sochte Sochte

दर्द दिल में उठा...

दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते
दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते
याद क्या आ गया सोचते-सोचते
दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते

कौन था, क्या था वो, याद आता नहीं
कौन था, क्या था वो, याद आता नहीं
कौन था, क्या था वो, याद आता नहीं

याद आ जाएगा...
याद आ जाएगा सोचते-सोचते
याद क्या आ गया सोचते-सोचते
दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते

राह में रह गई आने वाली सहर
राह में रह गई आने वाली सहर
राह में रह गई आने वाली सहर

बुझ गया हर दीया सोचते-सोचते
बुझ गया हर दीया सोचते-सोचते
याद क्या आ गया सोचते-सोचते
दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते

अजनबी लोग हैं, अजनबी रास्ते
अजनबी लोग हैं, अजनबी रास्ते
अजनबी लोग हैं, अजनबी रास्ते

मैं कहाँ आ गया सोचते-सोचते
मैं कहाँ आ गया सोचते-सोचते
याद क्या आ गया सोचते-सोचते
दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते

दूर होकर ना हम-तुम क़रीब आ सके
दूर होकर ना हम-तुम क़रीब आ सके
दूर होकर ना हम-तुम क़रीब आ सके

बढ़ गया फ़ासला सोचते-सोचते
बढ़ गया फ़ासला सोचते-सोचते
याद क्या आ गया सोचते-सोचते
दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते

दर्द दिल में उठा सोचते-सोचते



Credits
Writer(s): Lyallpuri Naqsh, Hariharan Anantha Subramani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link