Khuraafaat

कौन है? Ooh, सुनीता?

एक दिन बड़ा मैं हो ही जाऊँगा
तब समझ में आएगी ये बात
घंटी बजेगी मेरी, बत्ती जलेगी मेरी
कि दुनिया में बड़ी है ख़ुराफ़ात, ooh-ooh

एक दिन मैं ये भी जान जाऊँगा
इस चक्रव्यूह में फ़ँस गया हूँ क्यूँ
डर है खो ना जाऊँ मैं, थक के सो ना जाऊँ मैं
ख़तरों से घिरा पड़ा हूँ यूँ
मैं बस अभी आया

चल दिया जो रास्ता, संग-संग मैं भी चल दिया
हो के बेफ़िकर ढूँढूँ मैं तो अपना घर
ना जाने कर रहा क्यूँ "धुड़ुक-धुड़ुक" जिया

हाँ, एक दिन बड़ा मैं हो ही जाऊँगा
तो डरने की नहीं है कोई बात
डर मिटे तो जीत है, जीत का ये गीत है
हाँ, दुनिया में हर तरफ़ बड़ी है ख़ुराफ़ात
मज़ा आ गया



Credits
Writer(s): Robert Lopez, Kristen Anderson-lopez
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link