Main kho gaya hoon

फिर चल दिए, बढ़ गई देखो दूरियाँ
क्या थी ख़ता बतला जाते तो मुझको
'गर थी कोई दिल में मजबूरियाँ
क्या थी समझा जाते तो मुझको

मिल के भी ना मिलना कहीं होता है क्या?
मेरे जैसे तेरा दिल भी कहीं रोता है ना?

तेरे बिन, ओ मेरी जाँ, मैं तो खो गया हूँ
हूँ कहाँ क्या पता, कहो ना
तुझसे ही था रास्ता, अब मैं तो खो गया हूँ
और तू है कहाँ ये क्या पता
मैं खो गया हूँ

हर कदम तेरे कदमों में चलता था मैं
तुम पास थे तो सिरहाने थी खुशियाँ
तुम नहीं तो नहीं खुद पे यक़ीं
तुमसे ही तो चलती है मेरी दुनिया, मेरी दुनिया

तू ही तो मेरा निशाँ, देखो मैं खो गया हूँ
क्या सही, क्या नहीं, जो तुम नहीं
तुम ही हो मेरा पता, मैं तो खो गया हूँ
क्या याद आए मेरी कभी?
बस एक दफ़ा कह दे ज़रा (कह दे ज़रा)
तू है मेरी, मैं हूँ तेरा (मैं हूँ तेरा)

मेरी जाँ, मैं खो गया हूँ
(खो गया हूँ, खो गया हूँ, खो गया हूँ)
मैं खो गया हूँ (खो गया हूँ, मैं खो...)
मैं खो गया हूँ



Credits
Writer(s): Robert Lopez, Kristen Anderson-lopez
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link