Saat Ajube Is Duniya Mein

सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
अरे, तोड़े से, भाई, टूटे ना
ये Dharam-Veer की जोड़ी

सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
अरे, तोड़े से, भाई, टूटे ना
ये Dharam-Veer की जोड़ी

कोई तुझको दे आवाज़ तो मैं बोलूँ
कोई तुझे पुकारे तो मैं लब खोलूँ
कोई तुझको दे आवाज़ तो मैं बोलूँ
कोई तुझे पुकारे तो मैं लब खोलूँ

क्या जीना और क्या मर जाना
ऐसा होता है याराना

अरे, छोड़ी यारों ने दुनिया
पर यार की बाँह ना छोड़ी

ये लड़की है या रेशम की डोर है?
कितना ग़ुस्सा है, कितनी मुँहज़ोर है
ये लड़की है या रेशम की डोर है?
कितना ग़ुस्सा है, कितनी मुँहज़ोर है

ढीला छोड़ ना देना हँस के
रखना दोस्त लगाम ये कस के

अरे, मुश्किल से क़ाबू में
आए लड़की हो या घोड़ी

सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
अरे, तोड़े से, भाई, टूटे ना
ये Dharam-Veer की जोड़ी

दुख-सुख के हम साथी हैं, ये वादा है
अपना जो कुछ है, सब आधा-आधा है
दुख-सुख के हम साथी हैं, ये वादा है
अपना जो कुछ है, सब आधा-आधा है

जो ये सच्चा वादा है तो
सब कुछ आधा-आधा है तो

अरे, रानी माँ से मुझको
भी ममता मिल जाए थोड़ी

सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
सात अजूबे इस दुनिया में
आठवीं अपनी जोड़ी
अरे, तोड़े से, भाई, टूटे ना
ये Dharam-Veer की जोड़ी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link