Mein Dard Ka Dariya

मैं दर्द के दरिया में कहीं डूब रहा हूँ
मैं दर्द के दरिया में कहीं डूब रहा हूँ
तूफ़ान से साहिल का पता पूछ रहा हूँ

मैं दर्द के दरिया में कहीं डूब रहा हूँ
तूफ़ान से साहिल का पता पूछ रहा हूँ

जब याद तेरी आई मुझे, रो लिया मैंने
हँसते हुए लम्हों में कहीं खो दिया मैंने
जब याद तेरी आई मुझे, रो लिया मैंने
हँसते हुए लम्हों में कहीं खो दिया मैंने

बहते हुए अश्कों में तुझे ढूँढ रहा हूँ
तूफ़ान से साहिल का पता पूछ रहा हूँ

वो प्यारी भरी रस्में सभी टूट चुकी हैं
ऐ यार, तेरी क़स्में सभी टूट चुकी हैं
वो प्यारी भरी रस्में सभी टूट चुकी हैं
ऐ यार, तेरी क़स्में सभी टूट चुकी हैं

अब मैं तेरे वादों की तरह टूट रहा हूँ
मैं दर्द के दरिया में कहीं डूब रहा हूँ
तूफ़ान से साहिल का पता पूछ रहा हूँ

अब दिल में तेरी कोई भी तस्वीर नहीं है
पाँव में तेरी यादों की ज़ंजीर नहीं है
अब दिल में तेरी कोई भी तस्वीर नहीं है
पाँव में तेरी यादों की ज़ंजीर नहीं है

बस आज तेरी तह से छूट रहा हूँ
तूफ़ान से साहिल का पता पूछ रहा हूँ

मैं दर्द के दरिया में कहीं डूब रहा हूँ
तूफ़ान से साहिल का पता पूछ रहा हूँ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Sameer P.
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link