Neend Se Aankh Khuli Hai

नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है
नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है
देखा लेना अभी कुछ देर में दुनिया क्या है
नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है
बांध रखा है किसी सोच ने घर से हमको
बांध रखा है किसी सोच ने घर से हमको
वरना अपना दर-ओ-दीवार से रिश्ता क्या है
नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है
रेत की ईंट की पत्थर की हूँ या मिट्टी की
रेत की ईंट की पत्थर की हूँ या मिट्टी की
किसी दीवार के साये का भरोसा क्या है
नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है
अपनी दानिस्त में समझे कोई दुनिया शाहिद
अपनी दानिस्त में समझे कोई दुनिया शाहिद
वरना हाथों में लकीरों के इलावा क्या हैं
नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है
देखा लेना अभी कुछ देर मे दुनिया क्या है
नींद से आँख खुली है अभी देखा क्या है



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Shahid Kabir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link