Dil Lagane Ki Saza

दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम?
मुझको चाहत में दग़ा तो ना दोगे तुम?
मैं तेरा हो चुका हूँ, तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रों में दीवानी खो चुकी है
Hey, कर ले मेरा यक़ीं

दीवाना, मैं दीवाना
मैं तेरा हूँ दीवाना
दीवाना, मैं दीवाना
मैं तेरा हूँ दीवाना

दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम?
मुझको चाहत में दग़ा तो ना दोगे तुम?

मुझे है तेरी आरज़ू
मुझे है तेरी जुस्तजू, मुझे है तुम से प्यार
यूँ कर के मुझसे आशिक़ी
बदल ना जाना तुम कभी, क़सम दो मुझको, यार

यूँ हँसा के फिर रुला तो ना दोगे तुम?
दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम?
मैं तेरा हो चुका हूँ, तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रों में दीवानी खो चुकी है
Hey, कर ले मेरा यक़ीं

दीवाना, मैं दीवाना
मैं तेरा हूँ दीवाना
दीवाना, मैं दीवाना
मैं तेरा हूँ दीवाना

हैं दिल में तेरी धड़कनें
लबों पे तेरा नाम है, तू मेरी प्यास है
तेरे दामन से छूट के
बिख़र ना जाऊँ टूट के, तू मेरी आस है

मेरी दुनिया को मिटा तो ना दोगे तुम?
दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम?
मैं तेरा हो चुका हूँ, तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रों में दीवानी खो चुकी है
Hey, कर ले मेरा यक़ीं

दीवाना, मैं दीवाना
मैं तेरा हूँ दीवाना
दीवाना, मैं दीवाना
मैं तेरा हूँ दीवाना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shrawan Rathod, Nadeem Akhtar Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link