Ek Dil Hai

मैं टूट के, सनम, ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊँगी
क़सम है तुझको, मेरे साजना, मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला

एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला

एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

तेरे लिए सब को मैं आज दिलबर छोड़ के आई
रस्मों के, कसमों के, सारे बंधन तोड़ के आई
देखूँ, मैं तो देखूँ ਸੋਨੇ यार को जब पलके उठाऊँ
ज़िंदगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ

तेरे इश्क़ में डूबने वाला
तुझे हर पल ढूँढने वाला

एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है

आजा, तेरी सूनी-सूनी माँग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी, दीवानी, सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाँहों में आ के
ऐसा लगा, सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पा के

तेरे ख़्वाब सजाने वाला
तेरी दुनिया बसाने वाला

एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
हाँ, दिल ही तो है

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला

एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
हाँ, दिल ही तो है

एक दिल है, मेरा दिल है
हाँ, दिल ही तो है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link