Hum Khush Hue

आप के आने से घर में कितनी रौनक है
आप को देखें, कभी अपने घर को देखें हम
आप के आने से घर में कितनी रौनक है
आप को देखें, कभी अपने घर को देखें हम

हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए
हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए

कितनी सूनी-सूनी थीं वो मेरी रातें
कितने सूने-सूने थें दिन
कैसे मैं बताऊँ? कैसे हैं गुज़ारे
मैंने वो जुदाई के दिन

तेरे लौट आने से घर में कितनी रौनक है
आप को देखें, कभी अपने घर को देखें हम

हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए
हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए

तूने जो बुलाया, मैं तो चली आई
खोई ज़िंदगी मिल गई
ऐसा लगता है, साथी, तुझे पा के
मुझको हर ख़ुशी मिल गई

फ़ासले मिटाने से घर में कितनी रौनक है
आप को देखें, कभी अपने घर को देखें हम

हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए
हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए

आँखों में ख़ुशी के आँसू भर आएँ
रोके ना रुकें, बह गए
बोलूँ, मैं क्या बोलूँ? कहना जो मुझे था
आँसू मेरे वो कह गए

देखो, मुस्कुराने से घर में कितनी रौनक है
आप को देखें, कभी अपने घर को देखें हम
आप के आने से घर में कितनी रौनक है
आप को देखें, कभी अपने घर को देखें हम

हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए
हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए
हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए
हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए, हम ख़ुश हुए



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shrawan Rathod, Nadeem Akhtar Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link