Ambe Maa Devi Maa

(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)
(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)

हम आए तेरे दरबार, हमारी झोली भर देना
हम आए तेरे दरबार, हमारी झोली भर देना
हे जग की पालनहार, हमारी झोली भर देना
हे जग की पालनहार, हमारी झोली भर देना

(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)
(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)

माँ, भरे हैं तेरे भंडार, हमारी झोली भर देना
माँ, भरे हैं तेरे भंडार, हमारी झोली भर देना
हमें करना नहीं इंकार, हमारी झोली भर देना
हमें करना नहीं इंकार, हमारी झोली भर देना

हर रोज़ लाखों की बिगड़ी सँवारी (जय माँ, जय माँ)
फिर ना हमारी क्यूँ आई, माँ, बारी? (जय माँ, जय माँ)
तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा? बिगड़ा मुक़द्दर ये कैसे बनेगा?
उपकार कर के, जीवन-डगर के काँटें ये कौन चुनेगा?

की विनती हज़ारों बार, हमारी झोली भर देना
हम आए तेरे दरबार, हमारी झोली भर देना

(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)
(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)

तुझ सा दयावान कोई ना, भवानी (जय माँ, जय माँ)
हमपे भी कर दो, माँ, अब मेहरबानी (जय माँ, जय माँ)
खाली ना द्वारे से हमको लौटाना, भरा तेरे पास ख़ुशी का ख़ज़ाना
जगदम्बे मैया, बनके खेवैया, गा रहा है सारा ज़माना

अब सुन से हमारी भी पुकार, हमारी झोली भर देना
माँ, भरे हैं तेरे भंडार, हमारी झोली भर देना
हम आए तेरे दरबार, हमारी झोली भर देना
हमें करना नहीं इंकार, हमारी झोली भर देना

(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)
(अम्बे माँ, देवी माँ, धात्री माँ, दुर्गे माँ)



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Vishal Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link