Ambika Tu Humari Mata Hai

अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है
अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है

तेरे द्वार आए बिन, दर्श तेरा पाए बिन
दिल ये हमारा चैन पाए ना

अम्बिके, तू हमारी माता है
दिल तभी गुण तुम्हारे गाता है

तेरी माला फेरे बिन, किसी पल, किसी छिन
दिल ये हमारा चैन पाए ना

अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है

मन को लगी है लगन तुम्हारी, हर धड़कन तेरा नाम रटे, माँ
ओ, मन को लगी है लगन तुम्हारी, हर धड़कन तेरा नाम रटे, माँ
ज्योति का जब पाऊँ उजाला, हर अँधियारा दूर हटे, माँ
तेरे चरणों पे जब शीश हूँ धरता, हाँ, लिए दामन है खुशियों से भरता

कहे मेरी नस-नस, ममता की मीठा रस
तेरे सिवा कोई बरसाए ना

अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है

जीवन के इस नील-गगन में तूने हमें, माँ, उड़ना सिखाया
जीवन के इस नील-गगन में तूने हमें, माँ, उड़ना सिखाया
काँटों की भी सेज पे सोके हम सबको है हँसना सिखाया
तू हमारी है, माँ, हम तुम्हारे हैं, तेरी आँखें के, माँ, हम सब तारे हैं

तेरे सिवा और, माँ, किसी भी तो ठौर, माँ
कोई भी जहाँ में, माँ, भाए ना

अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है

तेरे द्वार आए बिन, दर्श तेरा पाए बिन
दिल ये हमारा चैन पाए ना

अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है

अम्बिके, तू हमारी माता है
अपना-तेरा जन्म-जन्म का नाता है



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link