Kahin Dhoop Hai Maa

कहीं धूप है माँ, कहीं छाया है
कहीं धूप है माँ, कहीं छाया है
कहीं धूप है माँ, कहीं छाया है
महामाया ये तेरी, ये तो माया है
महामाया ये तेरी, ये तो माया है

किसी की कलियों जैसी मूरत, भूतों जैसा कोई बदसूरत
किसी को ईठें, कोई है अंधा, दुनिया तेरी मूरख धंधा
कोई रसवंती गीत माँ गाए, कोई रसवंती गीत माँ गाए
कहीं गूँगे से बोला ना जाए, बोला ना जाए

बच्चों की कोई मन्नत माँगे, बच्चों की कोई मन्नत माँगे
कोई बच्चों से तंगा अभागे
कई पागल, कई सयाने माँ, तेरी महीमा तू ही जाने माँ
किया है वही जो तुझे माँ भाया है

महामाया ये तेरी, ये तो माया है
महामाया ये तेरी, ये तो माया है
कहीं धूप है माँ, कहीं छाया है
कहीं धूप है माँ, कहीं छाया है

महामाया ये तेरी, ये तो माया है
महामाया ये तेरी, ये तो माया है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link