Dekha Hai Sara Jahan Mata

देखा है सारा जहान, माता
देखा है सारा जहान, माता
द्वार तेरा सबसे महान, माता

देखे ज़मीं-आसमान, माता
देखे ज़मीं-आसमान, माता
द्वार तेरा सबसे महान, माता
देखा है सारा जहान, माता

चंदन से भी है कहीं बढ़ के तेरे चरणों की धूली
इस धूली को माथे लगा कर मुझको दुनिया ही भूली
तेरी प्यारी जोत की उजली है किरण
तेरी, माँ, उतारता कि खोई है रतन

तेरी निराली है शान, माता
तेरी निराली है शान, माता
द्वार तेरा सबसे महान, माता

देखा है सारा जहान, माता
देखे ज़मीं-आसमान, माता
द्वार तेरा सबसे महान, माता
देखा है सारा जहान, माता

श्रद्धा के दो पुष्प चढ़ा के हमने सबकुछ है पाया
दया की गंगा का रस की पीके निर्मल हो गई है काया
तेरे ही तो आसरे जीवन-नाव चली
सारी ही, माँ, नेमतें तुझसे ही मिलीं

मुँह-माँगी देती वरदान, माता
मुँह-माँगी देती वरदान, माता
द्वार तेरा सबसे महान, माता

देखा है सारा जहान, माता
देखे ज़मीं-आसमान, माता
द्वार तेरा सबसे महान, माता



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link