Mehram

तेरी उंगली थाम के, तेरी दुनिया में चलूँ
मेरे रंग तू ना रंगे, तो तेरे रंग में मैं ढलूँ

मुझे कुछ मत दे
बस रख ले मेरा नज़राना
बिन शर्तो के
हाँ, तुझसे मेरा याराना

मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले

मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम, मुझे महरम जान ले

खुल के ना कह सके
कानों में बोल दे
अपना हर राज़ तू
आ मुझ पे खोल दे

मेरे रहते भला, किस बात का है घबराना?
अब से तेरा हाफ़िज़ है मेरा याराना

मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले

मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम, मुझे महरम जान ले

तेरे हिस्से का नीला आसमाँ
होगा ना कभी बादल में छुपा
तुझ पे आँच ना कोई आएगी
तक़लीफ़ें कभी छू ना पाएंगी

मुझे ये वादा है जीते जी पूरा कर जाना
बिन शर्तों के, हाँ, तुझसे मेरा याराना

मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले

मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम, मुझे महरम

मुझे महरम (महरम, महरम)
(मुझे महरम जान ले)
मुझे महरम, महरम, महरम
(मुझे महरम जान ले)
मेरी आँखों में तेरी (सूरत पहचान ले)
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Clinton Cerejo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link