Mere Haathon Pairon Mein

मेरे हाथों-पैरों में तन्हाइयाँ चलती रहती हैं
मेरे हाथों-पैरों में तन्हाइयाँ चलती रहती हैं
कोई नहीं है आँगन में...
कोई नहीं है आँगन में, परछाइयाँ चलती रहती हैं
मेरे हाथों-पैरों में तन्हाइयाँ चलती रहती हैं
मेरे हाथों-पैरों में...

उनके सामने आते ही चेहरे का रंग उड़ जाता है
उनके सामने आते ही चेहरे का रंग उड़ जाता है

पात नहीं हिलता कोई...
पात नहीं हिलता कोई, पुरवाइयाँ चलती रहती हैं
मेरे हाथों-पैरों में तन्हाइयाँ चलती रहती हैं
मेरे हाथों-पैरों में...

ऊपर-ऊपर सारा समंदर ठहरा-ठहरा लगता है
ऊपर-ऊपर सारा समंदर ठहरा-ठहरा लगता है

नीचे दरियाँ बहते हैं...
नीचे दरियाँ बहते हैं, गहराइयाँ चलती रहती हैं
मेरे हाथों-पैरों में तन्हाइयाँ चलती रहती हैं
कोई नहीं है आँगन में...
कोई नहीं है आँगन में, परछाइयाँ चलती रहती हैं

मेरे हाथों-पैरों में, मेरे हाथों-पैरों में
मेरे हाथों-पैरों में, मेरे हाथों-पैरों में



Credits
Writer(s): Gulzar, Bhupender Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link